*उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद का बयान*
प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से 92 लोगों की मृत्यु हुई है
प्रदेश में कुल 3945 मामले सामने आए हैं जिसमें से 1773 सक्रिय मामले हैं
अब तक संक्रमित लोगों में से 74.6 प्रतिशत पुरुष हैं और 25.4 प्रतिशत महिलाएं हैं
अभी तक प्रदेश में जो पूल लगाए जा रहे थे उसमें 5 सैंपल को एक साथ पूल किया जा रहा था
अब 5 से बढ़ाकर 10 सैंपल का पूल लगाया जाएगा, इसे आगे और बढ़ाया जाएगा
कल प्रदेश में 4878 सैंपल की टेस्टिंग की गई
426 पूल लगाए गए जिसमें 35 पूल पॉजिटिव आए और 391 पूल नेगेटिव आए