*खुदकुशी कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया*
*साबुन को लेकर पति पत्नी में हुआ था विवाद*
*गोरखपुर*/गुलरिया थाना क्षेत्र के भटहट चौकी के समीप स्थित एक मकान में पत्नी को छत पर धक्का देकर घर के सभी दरवाजा बंद कर एक युवक ने फांसी लगा लिया। जिसकी सूचना पर तत्काल पहुंची भटहट चौकी पुलिस ने मकान की दीवार में सेधमारी कर अंदर घुसी और समय भर्ती युवक की जान बचा लिया। युवकों भटहट सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहां पर इलाज चल रहा है और युवक खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू चौधरी पुत्र लालू निवासी होटल का प्रेम विवाह जंगल माघी की गायत्री देवी से हुई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह एक साबुन को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद सोनू पत्नी को छत पर धक्का देकर अपने को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा लिया जिसकी सूचना उसका लड़का दौड़ते हुए पास में स्थित पुलिस चौकी पर दी पुलिस ने बिना समय गवाएं मौके पर पहुंच गई। लोहे का दरवाजा होने के कारण तोड़ना मुश्किल पड़ रहा था समय कम होने के कारण पुलिस ने दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुस गई और फांसी पर लटक रहे युवक को बचा लिया और तत्काल भटट सीएचसी पर भेजा। जहां से चिकित्सकों ने बीआरडीमेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है भटहट पुलिस के इस सराहनीय व साहसिक कार्य की क्षेत्र में खुब चर्चा हो रही है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि दीवाल में सेंधमारी कर युवक को बचा लिया गया है। पति पत्नी में आपसी विवाद हो गया था। फिलहाल युवक का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां वोअब खतरे से बाहर है।